श्रीराम लीला के दूसरे दिन ताडक़ा वध का किया गया मंचन, श्रीराम ने ऋषियों के बचाव हेतु रची लीला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी की तरफ से महंत रमिंदर दास जी के आशीर्वाद एवं प्रधान गोपी चंद कपूर की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा महोत्व दौरान श्रीराम लीला में दूसरे दिन ताडक़ा वध आदि के मनमोहक दृश्य का मंचन किया गया। इस दौरान किए गए मंचन में महाराज दशरथ अपने चारों लाडलों के साथ खुशी-खुशी राजपाट चला रहे थे। इसी बीच कौशिक गोत्र वाले गाधि के पुत्र महर्षि विश्वामित्र जी राज दरबार में पहुंचे।

Advertisements

उन्होंने महाराज दशरथ से कहा कि राक्षसों के अत्याचार के कारण यज्ञ आदि कार्यों में विघ्न पड़ रहा है। इसलिए धर्मार्थ यज्ञ आदि कार्यों को निर्विघ्न करने के लिए मैं राज कुमार राम तथा लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने लिए आया हूं। यह सुनकर महाराज दशरथ व्याकुल हो उठे, लेकिन कुलगुरू वशिष्ठ जी के समझाने पर महाराज दशरथ ने दोनों राजकुमारों को महर्षि विश्वामित्र जी के संग भेज दिया। महर्षि के आदेश से श्री राम ने वहां ताडक़ा को मारा तथा ऋषि-मुनियों को भय मुक्त किया। इस दौरान पंडित सुरजीत शास्त्री ने भजन एवं संकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर ठेकेदार अनिल शर्मा ने विशेष तौर से पहुंचकर यजमान के तौर पर पूजन किया और सभी को दशहरा महोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर इस अवसर पर चेयरमैन शिवसूद, प्रदीप हांडा, तरसेम मोदगिल, बिन्दूसार शुक्ला, राकेश सूरी, संजीव ऐरी, अरुण गुप्ता, कमल वर्मा, राजिन्दर मोदगिल, हरीश आनंद, राकेश डोगरा, नरोत्तम शर्मा, शम्मी वालिया, केवल हांडा, आशीष वर्मा, अरूण गुप्ता, मनोज दत्ता, रमेश मेहता, विजय अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मोदगिल, आशीष वर्मा हैप्पी, कुणाल चतरथ, शिव जैन, अजय जैन, निपुण शर्मा, पवन शर्मा, विपुल वालिया, मनोहर लाल जैरथ, आशीष वर्मा, वरूण कैंथ, दीपक शारदा, रघुवीर बंटी, सुमेश सोनी, संदीप अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here