
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के साइंस ग्रुप की छात्रा युक्ता ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, छात्रा नवनीत कौर ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय व छात्रा महक ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त आर्ट्स ग्रुप में छात्रा मुस्कान ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, छात्रा पायल ने 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय व छात्रा पल्लवी ने 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण पुंज, प्रबंध समिति के प्रधान भारत गंडोत्रा, प्रबंधक मनीष सिंगला व प्रबंध समिति के सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी। इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों के पारिवारिक सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय छात्रों के परिश्रम, अध्यापकों के सतत् प्रयास एवं अभिभावकों के सहयोग को जाता है।
