होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश के लोगों को हर बुनियादी सुविधा देने के लिए पंजाब सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी है। सरकार की ओर से ऐसी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही जिससे लोगों को कोई समस्या का सामना करना पड़े।
इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग स्थानों पर बस क्यू शैल्टर आम जनता के लिए बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें धूप या बारिश के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। यह विचार उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने चंडीगढ़ बाईपास पर बने बस क्यू शैलटर का उद्घाटन करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा भी उपस्थित थे।
– चंडीगढ़ बाईपास पर बना बस क्यू शैल्टर जनता को किया समर्पित
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि शहर में 14 बस क्यू शैलटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शैल्टर शहर के उन स्थानों पर बनाए जा रहे हैं जहां यात्री बसों का इंतजार करते हैं। आधुनिक ढंग से बनाए गए यह शैल्टर इस हिसाब से डिजाइन किए गए हैं ताकि लोग आराम से वहां बैठकर अपनी बस का इंतजार कर सकें। उन्होंने कहा कि इन बस क्यू शैल्टरों के बनने से जहां आम जनता को इसका फायदा होगा, वहीं नगर निगम द्वारा यहां विज्ञापन करवा कर आय में वृद्धि की जा सकती है।
इस दौरान उनके साथ देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, एक्सियन रजिंदर सिंह गोत्रा, एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, सुरिंदर कुमार छिंदा, देवराज, अजीत सिंह, हर कृष्ण लक्की, रिशु कुमार, जोगिंदर सिंह, योगराज बैंस, पवन कुमार, गुरनाम सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।