सैनी सभा स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। किताबों के माध्यम से जब कोई जानकारी अधूरी रह जाती है, तो उसे प्रैक्टीकल के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। शैक्षणिक भ्रमण इस बात के लिए बहुत सहायक होते हैं। उपरोक्त शब्द सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल, बहादुरपुर की प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने स्कूल के बच्चों को सांईंस सिटी के शैक्षणिक भ्रमण के अवसर पर रवाना करने के अवसर पर कहे।

Advertisements

रजनी तलवाड़ ने कहा कि इतिहास, भूगोल व विज्ञान को चिरायु तक समझने के लिए बहुत से स्थानों का निर्माण समय की सरकारें करती हैं और इन के भ्रमण से बच्चे मानसिक रूप से भी विकसित होते हैं। उन्होंने बताया कि आज ये बच्चे बिज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए साईंस सिटी व देश को आजाद करवाने लाने सवतंत्रता सेनानियों की जीवनियों को जानने हेतु करतारपुर भी जाएंगे। इस अवसर पर सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल की स्टाफ सदस्य डिंपल, प्रिया, गुरलीन, सुनीता, वीना, जसविंदर, पूजा, मीनू, रचना भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here