1 दिवसीय चिकित्सा शिविर में हुई 180 मरीजों की जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव माड़ी पनवां में पाठक अस्पताल टांडा के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। शहीद सूबेदार सतनाम सिंह सरकारी हाई स्कूल परदेसी पत्ती माड़ी पनवां में गांव वासियों व पंचायत के सहयोग से लगाए गए इस कैंप के दौरान पाठक अस्पताल के माहिर डाक्टरों डा. रोहित पाठक, डा. अमित पाठक, डा.अनुपमा पाठक, डा. दीपांशु सचदेवा व डा.गुरविंदर ने मरीजों की जांच की और दवाई दी।

Advertisements

कैंप के दौरान मरीजों के टेस्ट भी किए गए। इस दौरान दिल की बीमारियों, शुगर, ब्लड प्रेशर, जोड़ों की बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की गई। कैंप के बारे में जानकारी देते हुए सरपंच भूपेंद्रजीत सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान 180 मरीजों की जांच की गई और दवाएं दी गई। डा. अमित पाठक ने मौजूद लोगों को निरोग रहने के ढंग तरीके भी बताए। इस दौरान पंचायत की ओर से डाक्टरों को सम्मानित भी किया गया। कैंप में सरपंच भूपिंदरजीत सिंह, पंच गुरमेल सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, परमजीत कौर, आशा, रविंदर कौर, ज्योति, हरमन कौर आदि के अलावा पंचायत व गांव वासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here