सरकारी कॉलेज होशियारपुर में जिला स्तर पर ’भाई घन्हैया जी मानव सेवा दिवस’ मनाया गया 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जिलाधीश के निर्देशानुसार जिला स्तर पर प्रिंसीपल जोगेश के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब और रन.एस.एस. टीम के सदस्यों विजय कुमार, रणजीत कुमार, बिन्दु शर्मा और कुलविन्द्र कौर के सहयोग से ’भाई घन्हैया जी मानव सेवा दिवस’ मनाया गया। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका ऐसोसिएट प्रोफेसर विजय कुमार ने निभाई। यह दिवस जिला रेड क्रॉस सोसायटी होशियारपुर के सहयोग से मनाया गया। प्रोफेसर बहादुर सिंह सुनेत प्रधान भाई घन्हैया जी मिशन सोसायटी ने भाई घन्हैया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों को उनके आदर्शों  और सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होने विद्यार्थियों को खून दान और आँखें दान करने के लिए प्रेरित किया। नायब तहसीलदार राजिन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस सोसायटी के उद्देश्यों संबंधी जानकारी दी तथा इन उद्देश्यों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

डा. सरबजीत सिंह ने अपने संबोधन में फस्ट ऐड संबंधी जानकारी दी। संतोख सिंह ने डाक्टरी सहायता से पहले मरीज़ को दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने मानव पुतले के रुप में कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल तौर पर इसकी जानकारी दी। उन्होने ज़हर को तीन भागों चबा कर, गैंसो के माध्यम से, चमड़ी के द्वारा बांटकर इससे बचने से संबंधित जानकारी दी। अंत में कॉलेज की प्रिंसीपल जोगेश ने बहुमुल्य जानकारी देने के कारण सभी का धन्यवाद किया। प्रिंसीपल को मोमेंटो देकर रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सरवन सिंह वेरका, गुरप्रीत सिंह, डा. नवजीत सिंह, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here