रोटरी आई बैंक ने सुनीता की आंखों का करवाया आप्रेशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोटरी आई बैंक के कार्यालय में जे.बी.बहल प्रधान रोटरी आई बैंक की अध्यक्षता में एक गरीब भिखारिन लडक़ी सुनीता, जिसकी आंखो का आप्रेशन हुआ था उसकी आंखो की पट्टी अपने कर कमलो से खोलने के लिए अविनाश राये खन्ना जी विशेष तौर पर पधारे। जसवीर सिंह जी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और जे.बी.बहल जी ने रोटरी आई बैंक की उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया। इस बच्ची की आंखो को रौशनी मिलने का श्रेय टोडलजऱ् होम की प्रिंसीपल सुमन गुलाटी और उनके बेटे सिद्धार्थ गुलाटी को जाता है जिनके अनथक प्रयत्नों और आर्थिक सहायता से वह बच्ची इस सुन्दर संसार को देखने के योग्य हो सकी।

Advertisements

श्री खन्ना जी ने इस कार्य के लिए रोटरी आई बैंक की भूरि भूरि प्रशंसा की और इस पवित्र कार्य के लिए प्रिंसीपल सुमन गुलाटी और सिद्धार्थ गुलाटी को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर गोपी चन्द कपूर, डा. रमन घई, उमेश जैन व डाक्टर राजकुमार सैनी जी भी उपस्थित थे। अन्त में सतीश गुप्ता जी ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर अविनाश सूद, प्रिंसीपल डी.के शर्मा, विजय अरोड़ा, आर.के.मोदगिल, संजीव अरोड़ा व जसवीर सिंह कंवर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here