सांझ कमेटी सदस्यों की हुई मासिक बैठक, हैल्पलाईन नंबरों से करवाया अवगत 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल पुलिस प्रशासन, सी.पी. पंजाब चण्डीगढ़, इंस्पैक्टर जनरल पुलिस, कम्यूनिटी पुलिसिंग पंजाब व एस.एस.पी. के निर्देशों तथा पंजाब सरकार के हुक्मों अनुसार जिले तथा सब-डिवीजन के सांझ कमेटी सदस्यों के साथ मासिक बैठक जिला सांझ केन्द्र होशियारपुर में की गई।
जिसमें इंचार्ज जिला तथा सब डवीजन सांझ केन्द्र इंस्पैक्टर केवल सिंह, निखिल बाली, गुरदीप सिंह के अलावा जिला सांझ केन्द्र के सदस्य कृष्ण गोपाल आनंद, देशवीर शर्मा, मा. महिंदर सिंह, ओम प्रकाश, आज्ञापाल सिंह, परशोतम लाल दरोच, बहादुर सिंह तथा जी.एस.बडयाल उपस्थित थे।
बैठक दौरान समूह सदस्यों को शक्ति ऐप, 181 हैल्पलाइन दरखास्तों संबंधी, 1091 हैल्पलाइन वुमैन संबंधी तथा 1098 हैल्पलाइन बच्चों की सुरक्षा संबंधी चलाई गई हैल्पलाइन से अवगत करवाया। पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर 100 से बदल कर 112 होने के बारे में भी जागरूक किया गया। नशों को रोकने तथा ट्रैफिक संबंधी अधिक से अधिक सैमीनार किए जा रहे हैं जिसकी सांझ केन्द्र के कमेटी सदस्यों की तरफ से प्रशंसा की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here