सिविल अस्पताल होशियारपुर की व्यवस्था को तुरंत ठीक करे: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना सर्व धर्म पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान पाया कि सिविल अस्पताल की सारी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। पर्ची बनाने के लिए लंबी लाईनें लगी हुई थी, डाक्टर भी डयूटी पर पूरे नहीं थे जिसके कारण मरीज़ों की लम्बी लम्बी लाईने लगी हुई थी तथा मरीज़ों को दो-दो घण्टे तक अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ रहा था, बाथरुमों की हालत तो बहुत ही दयनीय थी, चारों तरफ गंदगी की भरमार थी। स्टाफ ने जो बाथरुम खुद इस्तेमाल करने थे वहां पर ताले लगे हुए थे। इसके अतिरिक्त अस्पताल में वर्षों पुराना कबाड़ पड़ा हुआ है। सिविल अस्तपताल की हालत ऐसी है कि अगर कोई तंदरुस्त व्यक्ति भी वहां जाये तो बिमार हो कर आए। पंजाब सरकार ने सेहत सुविधाओं को लेकर बहुत बड़े बड़े वादे किए थे परन्तु ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल उल्ट है।

Advertisements

आप सरकार आने के बाद तो सेहत सुविधाओं की हालत बद से बदतर हो गई है, सेहत मंत्री ने आज तक एक भी बार सिविल अस्पताल होशियारपुर का दौरा नहीं किया है। इस अवसर पर शहरी प्रधान मनधीर सिंह बंगड़, वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने सिविल अस्पताल होशियारपुर की व्यवस्था को 15 दिन के अंदर चुस्त दुरस्त नहीं किया तो शिव सेना सर्व धर्म पार्टी पंजाब सरकार के पुतले फूंक कर रोष प्रदर्शन करेगी । इस अवसर पर वीरपाल सिंह राजू, गुरविन्दर सिंह गोपी, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here