ठाकरी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिक समागम में पंजाबी संस्कृति का रंग बिखेरा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। संत माझा सिंह करमजोत मॉडल हाई स्कूल ठाकरी में स्कूल का वार्षिक समागम करवाया गया। समागम की शुरुआत विद्यार्थियों ने शब्द गायन से की जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने पंजाबी संस्कृति के रंग बिखेरते हुए अलग-अलग प्रोग्राम पेश किए।

Advertisements

विद्यार्थियों ने एक स्किट के जरिए आज के समय में मोबाइल फोनों के दुरुपयोग व इसके घातक नतीजों के बारे में जानकारी दी। समागम में गतका, गिद्दा व भंगड़ा आकर्षण का केंद्र रहे। समागम के दौरान प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और मुख्य मेहमान डायरेक्टर जगदीश डायरेक्टर जगदीश कौर गिल, सरबजीत सिंह यूएसए, सरपंच हरजिंदर सिंह, महल सिंह, प्रदीप विरली व विशाल कुमार ने गत वर्ष के दौरान पहले स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

मुख्य मेहमान जगदीश कौर गिल ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति की रंगत बिखेरते यह प्रोग्राम भंगड़े के साथ अपने अंतिम चरण में पहुंचा। समागम के दौरान मनिंदर सिंह, रितु शर्मा, अमरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, सर्बजीत कौर, गुरप्रीत कौर सैनी, मनदीप कौर, अमनदीप कौर, सिमरजीत कौर, बलविंदर कौर, आभा लखनपाल, हरविंदर कौर, परविंदर कौर, गुरदयाल सिंह, सतनाम सिंह, दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, सुरजीत कौर, गुरमीत कौर आदि के अलावा विद्यार्थी, अध्यापक व अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here