स्ट्रॉंग रुम की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है जिला प्रशासन: परमजीत सचदेवा

-बार-बार कहे जाने के बावजूद प्रशासन नहीं कर रहा पुख्ता प्रबंध-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव में मतदान के दिन तथा मतगणना से पहले मशीनों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने बहुत जरुरी होते हैं, परन्तु दुख की बात है कि होशियारपुर विधानसभा हल्के की मशीनों की सुरक्षा को लेकर जिला प्र्रशासन गंभीर नहीं दिखाई दे रहा। जिसके चलते मशीनों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई नजर आ रही है। इसलिए चुनाव आयोग भारत को इस संबंधी तुरंत प्रभाव से स्ट्रांग रुम की सुरक्षा को पुख्ता करने आदेश जारी करने चाहिए। उक्त बात आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि होशियारपुर व दसूहा विधानसभा से संबंधित मशीनें जिस कालेज में रखी गई हैं वहीं पर नियमों का जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते सुरक्षा चक्र को भेद कर स्ट्रॉंग रुम तक कोई भी आसानी से पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रुम का एक दरवाजा होना चाहिए, परन्तु यहां पर दो दरवाजे हैं तथा खिड़कियों को ईंटों से पलस्तर करके वहां से घुसने की किसी भी तरह की आशंका को खत्म करना होता है। मगर अफसोस की बात है कि होशियारपुर प्रशासन द्वारा ऐसे कदम उठाए जाने जरुरी नहीं समझे गए। बार-बार कहने पर खिड़कियों को तो ईंटे लगाकर बंद कर दिया। परन्तु, दरवाजे को पूरी तरह से सील करना जरुरी नहीं समझा गया। इतना ही नहीं पार्टी की मांग पर ही प्रशासन द्वारा कैमरे लगाए गए, पर वह भी चारों तरफ का ब्यू नहीं दिखाते। जिससे लगता है कि कहीं न कहीं जिला प्रशासन अभी भी सत्ताधारी रही पार्टियों के दवाब में काम कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि वह जिला प्रशासन को इस संबंधी जरुरी कदम उठाए जाने के निर्देश देते हुए स्ट्रांग रुम की सुरक्षा को नियमों के तहत पुख्ता बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की अलग-अलग जगहों पर स्ट्रांग रुमों में मशीनों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं तथा ऐसी स्थिति में कोई भी असामाजिक तत्व मशीनों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। इसलिए सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाए जाने जरुरी हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here