मिक्की ने पहनी लाल टोपी: लोगों को आई बड़े डोगरा साहब की याद, आंखें हुई नम

-हल्का दसूहा में कांग्रेसी उम्मीदवार अरुण डोगरा मिक्की के चुनाव प्रचार में इलाके की जनता खुद आ रही आगे: कार्यकर्ता-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का दसूहा से कांग्रेसी उम्मीदवार अरुण डोगरा मिक्की के समर्थन चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि अरुण डोगरा मिक्की को इलाके में भारी जनसमर्थन मिल रहा है तथा लोग खुद घरों से निकलकर उनके लिए चुनाव प्रचार करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मिक्की ने जब डोगरा जी की लाल टोपी पहन कर इलाके में जनसंपर्क किया तो लोग उन्हें देख भावुक हो उठे। मिक्की डोगरा को लाल टोपी पहने देख लोगों को बड़े डोगरा साहब की याद आ गई और लोगों की आंखें नम हो गईं। लोगों का कहना है कि आज अगर बड़े डोगरा साहब जिंदा होते तो शायद उनका इलाका विकास के नजरिये से बुलंदियां छू रहा होता, परन्तु मौजूदा अकाली-भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में हल्के में न तो कोई बड़ा प्रोजैक्ट स्थापित किया, न ही तलवाड़ को सिविल अस्पताल मिला तो न ही यहां की यातायात व्यवस्था में ही कोई सुधार हुआ। इसके चलते इलाका निवासियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बड़े डोगरा साहिब द्वारा स्थापित प्रोजैक्टों व विकास कार्यों का ही लाभ आज तक लोग ले रहे हैं तथा अब मिक्की डोगरा की जन सेवा भावना में वह बड़े डोगरा साहिब की झलक देखते हैं, इसलिए वह डोगरा के समर्थन में खुद आगे आ रहे हैं। गौरतलब है कि डोगरा साहिब की लाल टोपी उनके लिए लक्की मानी जाती थी और खासकर चुनाव के दिनों में डोगरा साहिब अकसर लाल टोपी में नजर आते थे। लाल टोपी उनकी एक खास पहचान बन चुकी थी, जो कि अब मिक्की डोगरा के सिर पर देखकर लोग उनमें बड़े डोगरा साहिब का रुप देख रहे हैं।
लोगों के स्नेह को देखते हुए अरुण डोगरा मिक्की ने कहा कि उनके पिता स्व. रमेश चंद्र डोगरा के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए वह जनता के सेवक के रुप में जनता के बीच रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे तथा इलाके की समस्याओं का समाधान करवाना, सडक़ों के जाल बिछाना, ट्रांसपोर्ट इत्यादि से संबंधित समस्या को दूर करवाना, तलवाड़ा में सिविल अस्पताल बनवाना, शिक्षण संस्थानों की तरफ ध्यान देना व बड़ा कालेज लेकर आना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मिक्की डोगरा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर जहां हर घर का कैप्टन, हर घर रोजगार योजना के तहत चंद दिनों में काम शुरु कर दिया जाएगा वहीं उद्योगों की स्थापना तथा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चुनाव घोषणा पत्र में जारी नीतियों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here