कैशलैस इंश्योरैंस स्कीम में महिला कर्मियों के साथ किए गए भेदभाव को खत्म करे पंजाब सरकार:विधायक अरोड़ा

sunader sham arora-योजना के तहत महिला कर्मियों पर आश्रित लोगों को नहीं मिलेगा स्कीम का लाभ, अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भेदभाव खत्म करने की अपील की-
होशियारपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा सरकारी कर्मियों के लिए शुरु की गई कैशलैस इंश्योरैंस स्कीम में महिलाओं के साथ किए गए भेदभाव को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। पत्र में अरोड़ा ने लिखा है कि सरकार द्वारा 1 जनवरी 2016 से जो कैशलैस इंश्योरैंस योजना लागू की गई है उसमें महिला कर्मियों के साथ भेदभाव किया गया है। योजना के तहत सरकारी कर्मियों व पैंशनरों तथा उनके आश्रितों को योजना का लाभ होगा। इसमें पुरुष कर्मियों के लिए व उनके माता पिता के ईलाज के लिए तो प्रावधान रखा गया है, मगर महिला कर्मियों पर आश्रित उनके बुजुर्गों को इससे बाहर रखा गया है। उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जोकि सरासर गल्त है। अरोड़ा ने कहा कि जो बुजुर्ग अपने बेटी पर निर्भर करते हैं या वे बुजुर्ग जिनके बेटा नहीं है उस स्थिति में उनकी बेटी को ही उनकी देखभाल करनी पड़ती है। अगर इस योजना से उन्हें बाहर रखा गया तो ऐसे में बेटियों पर आश्रित बुजुर्गों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस योजना को रीव्यू किया जाए तथा महिला कर्मियों के आश्रितों को भी इसमें शामिल किया जाए ताकि महिला व पुरुष कर्मियों के बीच के योजना के फर्क को खत्म किया जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here