जल्द साकार होगा श्री राम भक्तों का सपना, बनेगा भव्य श्री राम मंदिर:रविंदर अग्रवाल

IMG-20151206-WA0007

-शौर्य दिवस पर समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओं को धारण करवाए त्रिशूल-
होशियारपुर। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की तरफ से त्रिशूल पूजन आयोजित किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री रविंदर अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित समारोह में सौकड़ों कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने भाग लिया। इस दौरान त्रिशूल पूजन किया गया और कार्यकर्ताओं को पूरी विधि के साथ त्रिशूल धारण करवाए गए। इस मौके पर रविंदर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को शौर्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस जोश के साथ राम भक्तों ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया था उस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा, क्योंकि आज भी राम भक्त अपने आराध्य भगवान के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर संघर्षरत व प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति पर हमेशा से ही बाहरी ताकतों का हमला रहा है और यह भी सत्य है कि उन ताकतों को हर बार मुंह की खानी पड़ी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सस्कृति ने हमेशा अन्य संस्कृतियों का सम्मान ही नहीं किया बल्कि उन्हें अपनाया भी है, मगर हमारी संस्कृति व धर्म पर अगर कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कहा कि अब देश का हर नागरिक श्री राम मंदिर को देखना चाहता है तथा उम्मीद है कि जल्द ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। उन्होंने इसमें सहयोग देने तथा किसी भी तरह की अड़चन आने पर हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने की बात भी कही। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख कमलजीत सेतिया, विश्प के जिला अध्यक्ष हरभजन अरोड़ा, बजरंग दल के जिला प्रभारी जसवीर सिंह शीरा एवं जिला संयोजक विशाल वर्मा ने कहा कि बजरंग दल एक संस्था नहीं बल्कि संस्कृति का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संस्था में शामिल होने वाले युवाओं को देश व धर्म के लिए मर मिटने और हर तरह से सेवा के लिए तैयार रहने की प्रेरणा की जाती है ताकि धर्म व देश की आन पर कोई आंच न आ सके। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग प्रमुख शेरे पंजाब सिंह, योगेश कुमरा, बजरंग दल के सहसंयोजक संजीव चौहान मिंटा, पंडित सुरेश शर्मा, निपुन शर्मा, बी.के. पटियाल, श्री राम चरित मानस संकीर्तन मंडल, बलराज कुमार अग्रवाल, श्री हिन्दू गौरक्षिणी सभा के प्रधान डा. बिन्दुसार शुक्ला, कृष्ण गोपाल आनंद, नरेश बैंस, अजय कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, नरेश चन्न, जतिंदर सैनी, पंडित ओम प्रकाश, नीरज हंस, पंकज ठाकुर, चांद शर्मा, राहुल धीमान, लक्की, कमल सैनी, रिक्की बाक्सर, रजत ठाकुर, टीपू, सन्नी, जतिंदर कुमार, गौरव कुंद्रा, विनय कौशल, विकास बेदी, अजय धीमान, कंवर, सहनीत सिंह, कुनाल शर्मा, रोहित, सोनू, सुमित गुप्ता, मनीष कपूर, ज्योति, दीपू, विजय लाचोवालिया, विनोद वर्मा, पवन, कुनाल कालिया, कृष्ण चौधरी, समीर लुथरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर विशाल वर्मा एवं संजीव चौहान मिंटा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here