होशियारपुर में जल्द करवाया जाएगा रणजीत ट्राफी मैच:पी.सी.ए. सचिव एम.पी. पाण्डव

hdca1

-सांसद खन्ना ने रणजी ट्राफी मैच करवाने के फैसले का किया जोरदार स्वागत, हर सहूलत मुहैया करवाने का दिया आश्वासन-
-होशियारपुर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सांसद निधि कोष से बनवाए गए स्टेडियम का किया उद्घाटन-
होशियारपुर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एम.पी. पाण्डव के होशियारपुर आगमन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय एच.डी.सी.ए. खेल मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना विशेष तौर से उपस्थित हुए। समारोह के संबंधी जानकारी देते हुए एच.डी.सी.ए. सचिव डा. रमन घई ने आए हुए अतिथियों को एसोसिएशन द्वारा जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों संबंधी विस्तार से बताया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पी.सी.ए. सचिव एम.पी. पाण्डव ने क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज होशियारपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पंजाब के बेहतरीन मैदानों में से एक हो गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल्द ही होशियारपुर में रणजी ट्राफी व अन्य राष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन किया जाएगा। श्री पाण्डव ने एच.डी.सी.ए. द्वारा किए जा रहे कार्यों पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि एसोसिएशन के प्रयासों से ही होशियारपुर में क्रिकेट का स्तर ऊंचा हुआ है तथा पंजाब की टीमों के लिए होशियारपुर के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे जिला क्रिकेट एसोसिएशन को पी.सी.ए. की तरफ से ओर बेहतरीन सुविधा प्रदान करवाएंगे। श्री पाण्डव ने होशियारपुर जिले से संबंधित मैंबर राज्य सभा अविनाश राय खन्ना के द्वारा जिले में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए दिए जा रहे उनके सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री खन्ना होशियारपुर के साथ-साथ पंजाब में भी क्रिकेट व अन्य खेलों को प्रमोट करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि श्री पाण्डव द्वारा होशियारपुर में रणजी ट्राफी मैच करवाने के लिए उनका धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह जल्द ही एच.डी.सी.ए. खेल मैदान में और बुनियादी सहूलतें प्रदान करवाने का प्रयास करेंगे ताकि होशियारपुर क्रिकेट के मानचित्र पर पंजाब के साथ-साथ समूह भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सके। इस अवसर पर सांसद खन्ना ने व पी.सी.ए. सचिव एम.पी. पाण्डव ने सांसद निधि कोष से श्री खन्ना द्वारा बनवाए गए स्टेडियम का उद्घाटन किया। सांसद खन्ना ने कहा कि वह भविष्य में नए उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए और अच्छी सुविधा प्रदान करवने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन को सदैव अपना सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर जी.एस. वालिया संयुक्त सचिव पी.सी.ए. तथा सुशील कपूर मैनेजर पी.सी.ए. अकादमी श्री पाण्डव के साथ मौजूद थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने एच.डी.सी.ए. की तरफ से श्री पाण्डव व श्री खन्ना का क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए होशियारपुर में दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. पंकज शिव चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी ने एसोसिएशन की तरफ से आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में होशियारपुर क्रिकेट एसोसिएशन का भविष्य और उज्ज्वल होगा। इस अवसर पर एम.पी. पाण्डव तथा सांसद अविनाश राय खन्ना ने होशियारपुर जिले से संबंधित उन खिलाडिय़ों को सम्मानित किया, जिन्होंने पंजाब का क्रिकेट में नेतृत्व किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जे.बी. बहल, सुभाष शर्मा ने एम.पी. पाण्डव को होशियारपुर में क्रिकेट संबंधी हो रही डेवेलप्मैंट संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर एसोसिएशन की तरफ से आए हुए मुख्य अतिथियों व अन्य मेहमानों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष तौर से उपस्थित हुई बेबी दिया (बोलने व सुनने में अक्षम), जिसने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में होशियारपुर का नाम रोशन करते हुए सोलो डांस में भारत में प्रथम स्थान अर्जित किया को विशेष तौर से सांसद खन्ना व एम.पी. पाण्डव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अश्विनी कपूर, सरकारी कालेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. आर.के. कटियाल, डा. बी.एस. बाजवा व प्रो. अमरजीत सिंह, मनोज ओहरी, आदर्श सेठी, अरुण बेदी, ठाकुर योगराज, गौरव वालिया, साहब दयाल, जे.सी.टी. के स्पोट्र्स इंचार्ज कमल भसीन, सरबजीत सिंह, विवेक साहनी, डा. अवनीश ओहरी, डा. राज कुमार सैनी, मास्टर रवि कुमार, कुलदीप धामी, हरजीत सिंह, विजय गट्टा, वसंत वैद्य, अशोक कुमार, जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर, फुम्मण सिंह, अनिल चावला, गुरविंदर सैनी, विकास जोनी, गौरव जैन, राज कुमार शर्मा, प्रितपाल सिंह वालिया, प्रो. त्रिवेदी, सतप्रीत साबी, अजय गिल, दीपक, नरेश कालू, बलविंदर कुमार इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर श्री पाण्डव व खन्ना ने होशियारपुर के युवा क्रिकेटरों अर्जुन कुमार जौंटी, करण सैनी, आशीष घई, जतिन सोनी, सुप्रीत कौर सैनी, दविंदर कौर, स्नेह लता, सुधा जसवाल, दलजीत सिंह व अमित ठाकुर इत्यादि खिलाडिय़ों को विशेष तौर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने होशियारपुर व नवांशहर की टीमों के मध्य अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट मैच का आनंद उठाया। जिसमें नवांशहर ने 3 तथा होशियारपुर को 1 अंक प्राप्त हुआ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here