कप्तान आशीष घई के नाबाद शतक की बदौलत होशियारपुर ने मोगा को हराया

cricut photo joint

-बोनस अंक के साथ अर्जित किए सात अंक, जोन-बी में पाया प्रथन स्थान-
होशियारपुर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में जोन-बी में होशियारपुर की टीम ने कप्तान आशीष घई के बिस्फोटक नाबाद 134 रन की पारी की बदौलत जोन-बी में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर ने अपने अंतिम लीग मैच में जिला मोगा की टीम को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक के साथ सात अंक अर्जित कर अपने पूल में 3 मैचों में 11 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्थानीय रेलवे मंडी खेल मैदान में खेले गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आशीष घई के बिस्फोटक नाबाद शतक 133 गेंदों में 134 रन की पारी तथा इंद्रप्रीत के 104 रन की शतकीय पारी के अलावा जतिन सोनी व करण चावला के क्रमवार 20 व 17 रन की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर समाप्ति की घोषणा कर दी। मोगा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुरविंदर सिंह ने 4, सौरव चंदेलिया तथा जसदीप सिंह ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। मोगा की टीम बल्लेबाजी में शुरुआती झटकों के साथ केवल 135 रन बनाकर ही आउट हो गई। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बोनी खांभा ने 5, करण चावला ने 4 तथा अमित शुक्ला ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। दूसरी पारी में फालोऑन खेलने के पश्चात बल्लेबाजी करते हुए मोगा की टीम 167 रन ही बना सकी। जिसमें करणदीप ने 29 तथा सुमितपाल सिंह ने 27 रन बनाए। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बोनी खांभा व करण चावला ने 4-4 तथा कप्तान आशीष घई ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य लेकर उतली होशियारपुर की टीम ने बिना किसी नुकसान के आशीष घई व करण चावला ने 14 रन बनाकर यह मैच अपनी टीम को 10 विकेट से जिता दिया। इस मैच में जीत के साथ होशियारपुर को 7 अंक मिले। डा. घई ने बताया कि एच.डी.सी.ए. अध्यक्ष दलजीत खेला ने अपने जोन में टीम को प्रथम स्थान अर्जित करने पर बधाई देते हुए कहा कि होशियारपुर की इस जीत के साथ युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा भविष्य में जूनियर खिलाड़ी भी होशियारपुर के लिए अच्छा क्रिकेट खेलने के प्रति अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। इस जीत पर चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही इस टीम का हिस्सा रहे सभी खिलाडिय़ों को एक समारोह कर टीम के बढिय़ा खेल के लिए एच.डी.सी.ए. की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एच.डी.सी.ए. के जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर ने खिलाडिय़ों के इस बढिय़ा प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी होशियारपुर की टीमें बढिय़ा प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर अर्जुन जौंटी, कुलदीप धामी ट्रेनर, पी.सी.ए. सिलैक्टर हरजीत सिंह, ग्राउंड मैन बलविंदर कुमार, प्रितपाल सिंह वालिया आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here