अरोड़ा महासभा का परिवार मिलन समारोह संपन्न, बुजुर्गों का किया सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अरोड़ा महासभा होशियारपुर की तरफ से परिवार मिलन समारोह प्रधान दविंदर अरोड़ा, चेयरमैन जसबीर सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्याम नरूला व दीपक मेहंदीरत्ताा के नेतृत्व में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर निरंकारी मिशन की माता श्रीमति सुभद्रा देवी जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि अरोड़ा महासभा के सभी समाज सेवक और समाजिक कार्य प्रशंसनीय है। इस मौके पर अरोड़ा महासभा के पदाधिकारियों ने 50 से ज्यादा बुर्जुगों, जिनका जन्म 1947 से पहले हुआ है उनको दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। कमलजीत सेतिया ने कहा कि जो समाज अपने बुर्जुगों की सेवा करताा है उनका आशीर्वाद लेता है वो सदा ही तरक्की करता है। इस मौके पर दीपक मेहंदीरत्ता ने घोषणा की कि अरोड़ा महासभा के जो भी बच्चें शादी योग्य हैउनका बॉयोडाटा नारायण बेकरी पर आकर जमा करवा सकते है। इस दौरान लोगों के जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधान दविंदर अरोड़ा और श्याम नरूला ने कहा कि अरोड़ा समाज की कोई भी गरीब कन्या की शादी हो उसकी पूरी शादी का खर्चा अरोड़ा समाज उठाएगा।
चेयरमैन श्याम नरूला ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

Advertisements

इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। नन्ही बच्ची मन्नत नरूला, अन्नय नारंग, चंदन मैंहइारत्ता व सुहानी नारंग ने डांस कर उपस्थिति से वाहि वाहि लूटी। इस अवसर पर गुरबख्श सिंह चावला, वीना नरूला, जयपाल सरदाना, भरत मेहंदीरत्ता, निहाल चंद मेहंदीरत्ता, नारायण दास सरदाना, शांति देवी आदि बुजुर्गों को सम्मानित किया। इस मौके सुष्मा सेतिया, खरैती लाल कतना, धर्म चंद नारंग, विजय अरोड़ा, सुरेश अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, जगदीश नारंग, सुरेश नासरंग, गुलशन मनचंदा सहित करीब 450 परिवारों के 1200 से ऊपर सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here