करण सैनी और करण चावला के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत होशियारपुर जीता

-सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता होशियारपुर ने मोगा को एक पारी और 174 रन से किया पराजित-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर प्रतियोगिता में होशियारपुर ने जिला मोगा की टीम को एक पारी और 174 रन के विशाल अंतर से पराजित करके सात अंर्जित किए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर की टीम ने करण सैनी के बेहतरीन ऑल राउंडर प्रदर्शन तथा करण चावला की हैट्रिक की बदौलत खेले गए दो दिवसीय मैच में मोगा की टीम को एक दिन में ही पराजित कर दिया। उन्होंने बताया कि होशियारपुर की टीम ने पहले टास जीतकर गेंदबाजी करते हुए मोगा की टीम को 85 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसमें गुरजिंदर सिंह ही 28 रन की पारी खेल सके। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए करण चावला ने हाट्रिक सहित कुल 6 तथा करण सैनी ने 4 खिलाडिय़ों को आउट किया। होशियारपुर की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की। जिसमें करण सैनी ने शानदार 62 तथा इंद्रप्रीत सिंह ने 53, कुलवीर सिंह ने 36 व अतुल ठाकुर ने 34 रन का योगदान दिया। मोगा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुरजिंदर ने 4 तथा जसदीप ने 3 खिलाडिय़ों को आउट किया। मोगा की बल्लेबाजी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी लडख़ड़ा गई तथा पूरी टीम केवल 54 रन ही बना पाई। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए करण सैनी ने 5, आशीष घई व करण चावला ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। इस प्रकार होशियारपुर ने यह मैच एक पारी व 174 रन से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एसोसिएशन की तरफ से खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर होशियारपुर के जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर ने भी खिलाडिय़ों के बढिय़ा खेल प्रदर्शन के लिए टीम की प्रशंसा की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here