संघ खेल दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए दौड़े स्वयं सेवक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से मैराथन दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ में स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। इस मौके मैराथन में स्वंय सेवकों के हाथों में खूनदान महादान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत माता की जय, वंदे मातर्म आदि लिखे स्लोगन थे। यह मैराथन दौड़ कार्यालय से शुरू होकर फगवाड़ा रोड, घंटा घर, कच्चा टोब्बा, वकीलां बाजार, शीश महल, गौशाला बाजार से होते हुए वापस संघ कार्यालय पहुंच कर विश्रामित हुई। इस मौके पर जिला संघचालक अशोक चोपड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ‘संघ खेल दिवस’ के रूप में मनाकर नौजवानों को खेलों के माध्यम से देश भक्ति की ओर ले जाया जा रहा है। इससे जहां नौजवानों में नशे से दूर रहकर अपने आपको तंदरुस्त बनाने की दिलचस्पी पैदा होती है और वहीं उनमें अपने देश व समाज के प्रति कार्य करने की भावना पैदा होगी। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन संघ की शाखा में बढ़ रही नौजवानों की संख्या इस बात का प्रमाण है कि आज का युवा नशों से दूर होकर अपने परिवार, देश के प्रति अपना कर्तव्य जान चुका है। श्री चोपड़ा ने कहा कि इस मैराथन में बाल, तरुण कार्यकर्ताओं के अलावा प्रौढ़ कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर नगर संघचालक संजीव सूद, सहनगर कार्यवाह राजीव महाजन भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here