रोटेरियन रजनीश गुलियानी, अवीज्योत ने भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक में जाकर साथियों सहित किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वैसे तो सभी सामाजिक संगठन जनहित के कार्यों में हमेशा ही लगे रहते हैं ताकि अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की सेवा करते रहें। लेकिन रोटरी क्लब होशियारपुर नार्थ ने समाज सेवा के लिए एक अलग ही कार्य करने का अभियान शुरू किया है। इसके चलते क्लब के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से रक्तदान करने का लक्ष्य रखा है, इसी कड़ी के चलते आज क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन रजनीश कुमार गुलियानी और रोटेरियन अवीज्योत सिंह ने क्लब के अध्यक्ष विंदर सिंह और सचिव रोटेरियन गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक में जाकर अपने साथियों की उपस्थिति में रक्तदान किया।

Advertisements

इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष भरत गंडोत्रा ने कहा कि भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक जसदीप पाहवा के नेतृत्व में शानदार काम कर रहा है तथा इसके चलते कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा बिना किसी रिप्लेसमेंट के जरूरतमंदों को रक्त दिया जा रहा है। इसके चलते अब रक्त लेने के लिए रोगियों के परिजनों को इधर-उधर भागना नहीं पड़ता।उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्लब ने यह निश्चय किया है कि अब उसके सदस्य जो रक्तदान करने की स्थिति में है वह समय-समय पर इस बैंक में आकर रक्तदान करेंगे ताकि वह लोगों का जीवन बचाने के अभियान में अपना योगदान डाल सके।

इस मौके पर रोटेरियन प्रितपाल सिंह सोहल, भरत गंडोत्रा, विजय कुमार, अतुल विकास शर्मा, सुभाष चावला विवेक वालिया, गुरिंदर बंसल, हुसन चंद ने भी रक्तदान मुहिम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने का संकल्प लिया। रोटेरियन अनिल महाजन ने कहा कि दूसरे सामाजिक संगठनों को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए क्योंकि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है। अगर हमारे रक्त से किसी का जीवन बचा है तो इससे बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता।रक्त लड़ाई झगड़े में बहाने की बजाए दूसरों के शरीर में दौड़े तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य रजनीश गुलियानी ने खुद आगे आकर इस अभियान को शुरू करने की पहल की है और जल्द ही क्लब के दूसरे से से भी रक्तदान करते हुए नजर आएंगे। भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक के प्रधान जसदीप पाहवा ने कहा कि अगर रोटरी क्लब नार्थ की तरफ से शुरू किया गया अभियान को दूसरे संगठन भी अपना लें तो कम से कम होशियारपुर में किसी भी व्यक्ति को अपने परिजन के लिए जरूरत के समय रक्त लेने में कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि लोगों द्वारा दान किया गया रक्त के बल पर अब भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक बिना रिप्लेसमेंट के रक्त दे रहा है। उन्होंने रक्तदान करने के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here