अपराधिक घटनाओं का सत्तारुढ़ पार्टी और जिला प्रशासन ले कड़ा संज्ञान: डा. अजय बग्गा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले 3 दशक से सामाजिक जागरुकता हेतु कार्यरत संस्था सवेरा ने होशियारपुर एवं इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी, स्नेचिंग एवं लूट की घटनाओं पर गहरा दुख एवं चिंता प्रकट की है। सवेरा के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि उक्त घटनाओं के बढऩे से आमजनमानस में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है तथा लोग घरों से निकलने से डरने लगे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि रात के समय तो दूर दिन-दिहाड़े हो रही वारदातों के चलते सुरक्षा चक्र को और मजबूत किया जाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी एवं जिला प्रशासन को इसका कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि लोग सुरक्षित महसूस करें। डा. बग्गा ने कहा कि शहर की सुरक्षा के लिए क्लोज़ सर्किट कैमरों के साथ-साथ शहर व आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल पैट्रोलिंग को बी बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा तंत्र की कमियों को भी दूर किया जाना चाहिए तथा जहां अधिक कर्मियों की जरुरत हो वहां पर कर्मियों की तैनाती को यकीनी बनाया जाना चाहिए ताकि जनता की सुरक्षा से किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो सके व कर्मियों की कमी के चलते तैनात कर्मियों पर काम का बोझ भी कम हो। ऐसा होने पर सुरक्षा चक्र काफी हद तक मजबूत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here