सरकारी अस्पताल में सेवाएं दे रही नर्स मंजीत कौर स्टेट अवार्ड से सम्मानित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी अस्पताल टांडा के नैशनल हैल्थ मिशन विंग की शानदार सेवाओं के चलते उन्हें स्टेट अवार्ड से नवाजा गया। सरकार के नैशनल प्रोग्राम फॉर प्रोवेशन एंड कंट्रोल ऑफ़ कैंसर, डायबटीज, कोर्डीओवेस्कुलर डीज़ीज़ एंड स्ट्रोक प्रोग्राम के अधीन एक हाईपरटैंशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

Advertisements

इस इंडिया हाईपर टेंशन कंट्रोल इनोशिएटिव प्रोग्राम के अधीन एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह काजल के नेतृत्व में शानदार सेवाएं देने वाली स्टाफ नर्स मंजीत कौर ने बीते दिन हुए राज्य स्तरीय समागम दौरान राज्य स्तरीय अवार्ड हासिल किया।

सेहत विभाग की ओर से करवाए गए इस समागम दौरान मंजीत कौर को यह अवार्ड नैशनल हैल्थ मिशन पंजाब के मिशन डायरेक्टर आई ए.एस. कुमार राहुल तथा डायरेक्टर हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर पंजाब डा. अवनीत कौर ने दिया। इस अवार्ड प्राप्ति के बाद सी.एच.सी. टांडा में मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने मंजीत कौर व एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर नगर कौंसल प्रधान हरिकृष्ण सैनी, अवतार सिंह, डा. हरप्रीत सिंह, डा. शिवदीप सिंह, डा.राजा दयाल, गिन्नी अरोड़ा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here