अधर्म को मिटाने व धर्म की स्थापना के लिए भगवान होते हैं अवतरित: पं. कौंडिल्य

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मां भगवती के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा शक्ति मंदिर बहादुरपुर में श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा करते हुए कथा व्यास पंडित हेमदीप कौंडिल्य नालागढ़ वालों ने भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है तो उस समय धर्म की स्थापना के लिए भगवान अवतरित होते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का अवतार न केवल कंस को मुक्ति प्रदान करने के लिए हुआ बल्कि धर्म की स्थापना एवं महाभारत में गीता सार के माध्यम से अर्जुन को ज्ञान देकर उन्होंने जीवन का मर्म भी समझाया। उन्होंने कहा कि भगवान के अवतार से गोकुल नगरी में हर्षोल्लास छा गया और नंद उत्सव की धूम में सारा गोकुल धाम भगवान की जय-जयकार करने लगा। इस दौरान उनके द्वारा गाये भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

इस अवसर पर हरीश आनंद, रोशन लाल मल्होत्रा, नरेश आनंद, अशोक विग, सुरिंदर कुमार, सुरिंदर कुमार बंटी, जसवंत कुमार, बलविंदर कुमार, पुरुषोत्तम लाल, वासुदेव, आज्ञापाल, शाम लाल विग, सुमन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here