श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वाले आरोपियों को सजा व पुलिस की गोली से शहीद होने वाले सिखों को नहीं मिला इंसाफ: देसराज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिरोमणि अकाली दल के साथ संबंधित सीनियर नेताओं की एक रोषपूर्वक बैठक आयोजित हुई जिसमें शिरोमणि अकाली दल के हाल-ए हालातों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर देसराज सिंह धुग्गा ने कहा कि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल दिनप्रतिदिन निघार की तरफ जा रहा है।

Advertisements

अकाली राज्य के समय हुई गुरू ग्रांथ साहिब जी की बेअदबी तथा पुलिस की तरफ से चलाई गोली में शहीद हुए सिखों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला तथा न ही बेअदबी करने वाले आरोपियों को सजा मिली है। इस बैठक दौरान उन्होंने कहा कि आज बादल परिवार व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आपस में मिले हुए हैं इसी कारण अभी तक इन आरोपियों को सामने नहीं लाया गया।

इस मौके पर सुखदेव सिंह ढींढसा सदस्य राज्य सभा की तरफ से शिरोमणि अकाली दल, सिखों की मिनी पार्लीमैंट शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा अकाल तख्त साहिब जी की शान बहाली के लिए सिद्धांतक संघर्ष को आरंभ किया गया है जिसके लिए समूह अकाली नेताओं ने इसका समर्थन करने के लिए सपखदेव ढींढसा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर देसराज सिंह धुग्गा, अवतार सिंह जोहल, हरबंस सिंह मंझपुर, सतविंदर पाल सिंह ढट्ट, मास्टर कुलविंदर सिंह जंडा, परमिंदर सिंह पन्नु. मनजीत सिंह रोबी, बलवंत सिंह बडिय़ाल, सुरजीत सिंह हिम्मतपुर, कुलजीत कौर धुग्गा, नवदीप कौर धुग्गा, सुनीता रानी धुग्गा, जगतार सिंह, जसविंदर सिंह, महिंदर सिंह. जसवंत सिंह, जुझार सिंह, अमरीक सिंह, जसपाल सिंह सहोता, हरकमलजीत सिंह सहोता, रशमिंदर सिंह कंग, जसदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरतेज सिंह, बलविंदर सिंह, मास्टर हरजीत सिंह, हरदेव सिंह, मोहन सिंह, सुखविंदर सिंह, अजीत सिंह, मेजर रघुवीर सिंह, मेहन लाल कलसी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here