सरकारी स्कूल बोड़ा में 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित हुए ब्लाक स्तरीय शिक्षक मुकाबले

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी एलीमैंट्री स्कूल बोड़ा में श्री गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव का समर्पित बीपीईओ मूल राज सिंह के अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय शिक्षक मुकाबले करवाए गए। जिसमें ब्लाक गढ़शंकर-2 के समूह सैंटरों के विजेता विधार्थियों ने पहाड़े सुनाने, सुंदर लिखाई पंजाबी (पैन), भाषण, कविता गायन, पंजाबी व अंग्रेजी पढऩे व लिखने सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

Advertisements

इस दौरान सुंदर लिखाई पंजाबी (पैन) में निशा बिल्ड़ो, सिमरन भंडियार व रजनी डल्लेवाल ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा, सुदंर लिखाई पंजाबी (कलम) मुकावले में प्रीत पंडोरी बीत, दविंद्र कौर गढ़ीमानसोवाल, भाषण में रजनी डल्लेवाल, शवेता बिल्ड़ों, ममता बारापुर, कविता गायन में धवनप्रीत भंडियार, शवेता बिल्ड़ों, पूजा झाोनोवाल कोमलप्रीत साधोवाल, पंजाबी बोल पढऩे में लवप्रीत बोड़ा , जसप्रीत भंडियार, पूजा पुरखोवाल, पंजाबी बोल लिखत में सिमरनप्रीत कौर लहिरा, मनप्रीत कौर डगाम, हरमन भंडियार कामनी गढ़ीमानसोवाल, चित्रकला में अरचना देनोवाल कलां, जसनप्रीत सिंह झोनोवाल, विपन बिल्ड़ों, आम ज्ञान में अरशदीप बीरमपुर, परमजीत कौर सीहवां, मनदीप कौर गढ़ीमानसोवाल, गुरदीप कुमार कोकोवाल, सुंदर लिखाई अंग्रेजी करसिव में आरशित मजारी, मिहर कुमारी डल्लेवाल, योगिता डल्लेंवाल, लवप्रीत बोड़ा, सुंदर लिखाई अंग्रेजी कैलीग्राफी निवेदिता देनोवाल, भाषण अंग्रेजी मुकावलों में सुनेहा भम्मियां, मिहर कुमारी डल्लेवाल, आरशित मजारी, अंग्रेजी पढऩे में अमनप्रीत कौर सीहवां सुखदीप डल्लेवाल, अंजली घागो रोड़ा वाली, अंग्रेजी बोल लिखत में अंजली घागो रोड़ा वाली, सिमरनप्रीत कौर लहिरा, लवलीन कौर, पहाड़े पहली कक्षा में नैनसी कानेवाल, राजवीर मजारी, विनाकक्षी कालेवाल बीत,

पहाड़े कक्षा दूसरी में कमलजीत झाोनोवाल, शहजाद सिंह भम्मियां, राजेश बिल्ड़ो, पहाड़े तीसरी कक्षा के मुकावलों में हैरी झाोनोवाल, दिनेश कुमार बिल्ड़ों, सिमरन कोटमैरा, पहाड़े चौथी कक्षा में लवप्रीत बंगा रामपुर, राज रानी महितावपुर, कांती साधोवाल, पहाड़े पांचवी कक्षा में रजत बोड़ा, रचना साधोवाल, रियाज महितावपुर ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पंजाबी सुंदर लिखाई में हरजिंदर कौर, सतपाल, रजिंद्र कुमार, कैलीग्राफी में नीतू बाला, अमनदीप कौर, रवनीत कौर, अंग्रेजी करसिव में विनय गुप्ता, निधी ठाकुर, कुलविंदर कौर ने क्रमवार पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस समय सीएचसी नरेश कुमार, जसवीर सिंह, बलजीत सिंह, नितिन सुमन, तथा सहायक जिला कोआर्डीनेटर अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here