मास्क बनाकर लोगों को भेंट करने का युवाओं का प्रयास सराहनीय: कमल भट्टी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी कमिशनर के हल्का लोकसभा होशियारपुर के इंचार्ज कमल भट्टी की प्रेरणा से मोहल्ला बहादुरपुर में दो युवाओं ने एक अनौखी पहल शुरु की है। पेशे से दर्जी का काम करने वाले इन युवाओं ने कपड़े के मास्क बनाकर मोहल्ले में बांटने के कार्य का शुभारंभ किया।

Advertisements

इस दौरान कमल भट्टी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए युवाओं द्वारा यह कदम उठाया गया है तथा उनका यह प्रयास सराहनीय है। कमल भट्टी ने कहा कि कोरोना से सबसे बड़ा बचाव है कि हम सभी अपना बचाव रखें और सोशल डिस्टैंस कायम रखते हुए इसकी रोकथाम तक अपने घरों में बने रहें। उन्होंने कहा कि मनीष हंस व सलीम हंस को इस कार्य में जो भी मदद होगी इनकी की जाएगी ताकि हमारा समाज तंदरुस्त रह सके।

इस अवसर पर पाली भट्टी, हैप्पी मट्टू, लक्की मट्टी, विशाल, शालू, रवि कुमार, रिंकू व विनोद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here