मोहाली: जरुरत का सामान जनता तक पहुंचाकर पुलिस निभा रही मानवता धर्म

मोहाली (द स्टैलर न्यूज़)। एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में जिला पुलिस प्रमुख कुलदीप सिंह चाहल की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों द्वारा जहां कानून के प्रति अपना फर्ज निभाया जा रहा है वहीं मानवता का धर्म निभाते हुए पुलिस का दूसरा चेहरा भी जनता के आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। घरों में बैठे लोगों को जरुरत का सामान पहुंचाने में जहां प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं वहीं पुलिस कर्मी ड्यूटी के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों को राशन के पैकेट व खाना पहुंचाकर इस संकट के समय में जनता की सेवा करने में लगे हैं।

Advertisements

सी.आई.ए. स्टाफ खरड़ के इंचार्ज सबइंस्पैक्टर राजेश अरोड़ा व उनकी टीम द्वारा भी स्लम एरिया में जाकर लोगों को राशन के पैकेट भेंट किए जा रहे हैं ताकि रोजमर्रा की चीजों के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े। इस दौरान श्री अरोड़ा ने लोगों को समझाया कि कोरोना वायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाए जाने तक वे सरकारकी हिदायतों अनुसार घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि जहां तक लोगों को जरुरत का सामान पहुंचाने की बात है उस कार्य में पुलिस विभाग द्वारा पूरा योगदान डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि एस.एस.पी. कुलदीप चाहल की अगुवाई में मोहाली जिले में पुलिस द्वारा जनता को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है ताकि घरों में बैठे लोगों को किसी चीज की कमी न हो और यह समय सभी साथ मिलकर काट सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here