चार पंचायतों को छोड़ वीरवार सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक पूरे जिले में करफ्यू में ढील

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। जिला ऊना की ग्राम पंचायतों कुठेड़ा खैरला, सिद्ध चलेहड़, लडोली तथा कटौहड़ खुर्द को छोडक़र जिला ऊना में कफ्र्यू ढील को बहाल कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि आगामी आदेशों तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

Advertisements

कफ्र्यू में छूट सुबह 7 से 10 बजे तक तीन घंटे के लिए मिलेगी। इस दौरान सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे, लेकिन वाहन की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला ऊना की ऊना, संतोषगढ़ व टकारला सब्जी मंडियों में किसान अपने उत्पाद सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक बोली के लिए रख सकते हैं और व्यापारी प्रात: 5 बजे से 8 बजे तक मंडी से सामान खरीद सकते हैं। लेकिन अंब ब्लॉक की ग्राम पंचायतों कुठेड़ा खैरला, सिद्ध चलेहड़, लडोली तथा कटौहड़ खुर्द में कफ्र्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में बैंक व पोस्ट ऑफिस लोगों की सुविधा के लिए सुबह 8-10 बजे तक खुले रहेंगे।

11 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए 12 सैंपल में से 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 8 और सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए हैं। इस तरह अब तक जिला से कुल 92 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 12 पॉजिटिव आए हैं।

जिलाधीश ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए कोरोना के मरीजों से संपर्क में आए 119 लोगों की पहचान की गई है। इन सभी को होम क्वारंटीन में रखने के निर्देश दिए गए हैं और चरणबद्ध तरीके से इनके सैंपल लिए जाएंगे। संपर्क में आए अधिकतर लोग जमात से जुड़े हैं।

संदीप कुमार ने बताया कि जेएनवी पेखुवेला तथा खड्ड में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में अब 21 निगेटिव पाए गए लोग रह रहे हैं जिन्हें होम क्वारंटीन में शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है। अगर इन्हें घरों को भेजा जाता है तो इन्हें 28 दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना तथा नंदा अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में 12 लोग रखे गए हैं, जिनमें से अधिकतर निगेटिव हैं।

उन्होंने बताया कि बफर क्वारंटीन सेंटर में अब लगभग 1000 लोगों को रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच की जा रही है। जिलाधीश ने कहा कि अलावा अब तक 13 हजार राशन किट्स जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here