प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संकट पर नियंत्रण के लिए कर रही गंभीर प्रयास: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शिता और प्रदेश के प्रति चिंता ही है कि उन्होंने कोरोना संकट को भांपते हुए पहले ही 15 अप्रैल तक करफ्यू लगाने के निर्देश जारी कर दिए थे। जिस कारण हमारा प्रदेश इस संकट से कम प्रभावित हुआ। इतना ही नहीं उनकी सूझबूझ और मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा समय पर उठाए गए कदमों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में बहुत मदद मिली है। जिसके चलते हमारे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है।

Advertisements

murliwala

यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि करफ्यू के कारण दिहाड़ीदार एवं गरीब लोगों को पेश आ रही समस्या को हल करने के लिए भी सरकार द्वारा पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। जिला होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां, विधायक पवन कुमार आदिया, विधायक डा. राज कुमार, विधायक अरुण डोगरा मिक्की, विधायक इंदु बाला तथा अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त नेता जहां प्रत्येक मोहल्ले, कस्बे और गांव में जरुरतमंद लोगों को राशन एवं पका हुआ भोजन पहुंचाने का प्रबंध बाखूबी करवा रहे हैं वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी सरकार के निर्देशों पर लोगों को सब्जी, दवाएं व अन्य जरुरत का सामान घर पर पहुंचे का भी प्रबंध किया गया है। डा. नंदा ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने में सरकार को जनता का भी काफी सहयोग मिल रहा है तथा लोग पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं, जो इक्का दुक्का लोग नहीं मान रहे उन्हें मनाने के लिए पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर काबू पाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है और अगर हम इसी प्रकार सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए अपने घरों में रहेंगे तो जल्द ही कोरोना वायरस के संकट से मुक्ति पाकर सामान्य जीवन जीएंगे। यह तभी संभव है जब हम पूर्ण रुप से घर में रहकर सरकार का सहयोग करें। डा. नंदा ने जिला प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया और फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों से जनता को पेश आ रही समस्याओं की फीडवैक जरुर ली जाए ताकि सरकार के समक्ष उन्हें उठाकर उनका समाधान करवाया जा सके, ताकि लॉक डाउन व करफ्यू का कोई भी उलंघन्न न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here