अहियापुर में विभिन्न संगठनों ने हाथरस मामले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

टांडा उड़मुड (द स्टैलर न्यूज़)। अहियापुर में अलग-अलग संगठनों के साथ जुड़े हुए लोगों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लडक़ी के साथ हुए दुष्कर्म और उसे कत्ल करने वाले कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च निकालते हुए भाईचारे के नेताओं आदि धर्म समाज से दिलबाग देवांतक, बाबू रूपलाल, आशु वैद , कमलेश कौर ,परमजीत बाबू, गुरमुख सिंह ने कहा कि पहले दलित लडक़ी के साथ दरिंदों ने हैवानियत की और फिर उत्तर प्रदेश सरकार ने हैवानियत करते हुए आधी रात को परिवार की गैरमौजूदगी में लडक़ी की लाश को जला कर और भी घिनौना काम किया।

Advertisements

जिसके विरोध में देशवासियों के मनों में जबरदस्त रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लगातार दलित समाज पर अत्याचारों में वृद्धि हो रही है और सरकारें मूकदर्शक बनी हुई है। इस अवसर पर शनी पंडित, डॉ बलदेव मटू, सनी कलसी, कोमल शर्मा, श्रवण, नीरज भट्टी, खुशी मट्टू, प्रिंस, ऋषभ, सौरभ, कुमार, रविंद्र कुमार, रेनू बाला, साक्षी, अंशु, पूजा रानी, राजू, मधु, नीलम, मीरा, प्रवीण, किरण, शिवानी, शोभा, खुशबू, टीना, इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here