विधायक गिलजियां ने सरकारी अस्पताल पहुँचकर प्रबंधो का लिया जायज़ा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने सरकारी हस्पताल टांडा में जा कर समूह स्टाफ़ के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक गिलजियां ने सेहत विभाग के समूह कर्मियों द्वारा इस मुश्किल की घड़ी में दी जा रही सेवाओं की सराहना की।

Advertisements

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समर्पित भावना से लगे हुए डाक्टर, स्टाफ नर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, सफाई सेवकों तथा समूह स्टाफ़ का मनोबल भी बढ़ाया। इस मौके एस.एम.ओ डा. के आर बाली ने अस्पताल स्टाफ की ओर से इस वायरस से बचाव के लिए दी जा रही सेवाओं तथा घर-घर जाकर जागरूकता का संचार करने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी तथा रैपिड रिस्पांस टीमों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उनोने बताया कि विदेश से आए लोगों को एकांतवास दौरान लगातार चैक किया गया तथा किसी भी व्यक्ती को कोई भी समस्या नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों ने सेहत विभाग की टीम को पूरा सहयोग किया है। विधायक गिलजियां ने इस दौरान हस्पताल की समूह टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपनी जान को जोखि़म में डाल कर टीमें लोगों की भलाई के लिए लगातार काम में जुटी हुई हैं इस लोगों को भी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहना चाहिए। इस मौके डा. जे.एस गिल, डा.करमजीत सिंह, डा. हरप्रीत सिंह, डा. करन विर्क, डा. अमृतजोत सिंह, बी.ई.ई. अवतार सिंह, बलराज सिंह, सविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, कुलवीर सिंह, रविंदरपाल सिंह गोरा, हरीकृष्ण सैनी, अवतार सिंह खोखर, सिमरन सैनी, बाली सल्लां, दविंदरजीत सिंह, सुखविन्दरजीत सिंह झावर, अनिल पिंका इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here