पुस्तक दिवस पर छात्रों ने घर पर रहकर किताबें पढऩे का दिया संदेश

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़शंकर की ओर आज विश्व पुस्तक ओर कॉपीराट दिवस मनाया गया। स्कूल डायरेक्टर सुखदेव सिंह के नेतृत्व में इस अवसर पर ‘किताबों का हमारे जीवन में महत्व’ विषय पर एक आनलाइन लेखन मुकाबला करवाया गया, जिसमें छात्रों ने बड़ चढ़ कर भाग लेते हुए अपने विचार प्रकट किए।

Advertisements

छात्र अरनव राणा, शिवम जसवाल, प्रिशा, ध्रुव, प्रणीत, पुखराज, जसमीन, अभिजीत, एकमजोत कौर, अमनजोत कौर तथा इंदरप्रीत कौर ने कहा कि जब हम घरों में बंद हैं तो यही समय है जब हम सलेबस के अलावा कुछ अलग से भी पढ़ सकते हैं। यह हमारी बोरीयत को दूर करने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन भी करती हैं ओर हमारे ज्ञान भंडार को भी विशाल बनाती हैं। इस लिए हमें इस समय का सदोपयोग करते हुए अधिक-अधिक किताबें पढऩी चाहिए। स्कूल प्रिंसिपल शैली भल्ला ने कहा कि लॉकडाउन में किताबें हमारे लिए बहुत बड़ा सहारा हो सकती हैं। यही वो समय है जब हम अपने-आप को वक्त दे सकते हैं ओर किताबें पढ़ सकते हैं ओर लॉकडाउन की बोरीयत तो रचनात्मक बना सकते हैं। इस आनलाइन मुकाबले को सफल बनाने में अध्यापिका जसप्रीत कौर, मिनाक्षी, अमनदीप, रूबी तथा अमनिंदर सिंह ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here