जिले में मिला एक और पाजीटिव केस, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज गांव मोरांवाली में एक और पाजीटिव केस सामने आया है। उन्होंने बताया कि पेशे से टैक्सी ड्राइवर जीवन सिंह(48) नाम का एक यह व्यक्ति 38 दिनों से श्री हजूर साहिब नंदेड़ में रह रहा था व 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के साथ गांव मोरांवाली में पहुंचाया था। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया है। इसके अलावा इस व्यक्ति के साथ जितनी संगत श्री हजूर साहिब से आई थी, उनके संपर्क में आने वाले 35 व्यक्तियों के उसी दिन सैंपल ले लिए गए थे, जिनमें से 26 सैंपलों का परिणाम आ गया है, जिसमें से 25 नैगेटिव आए थे व उक्त एक पाजीटिव केस सामने आया है। उक्त में से 9 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Advertisements

सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने अब तक की रिपोर्ट सांझी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 संबंधी अब तक 465 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 391 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है व 74 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक उक्त सहित 7 पाजीटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 4 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं व एक मरीज की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब नए पाजीटिव केस सहित 2 पाजीटिव मरीज आईसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here