क्वारंटाइन किए श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तलवाड़ दंपत्ति ने खुद को किया प्रस्तुत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना एक अति भयावह बीमारी है और इस बीमारी से पीडि़त मरीज समाज की किसी भी गतिविधि के कारण मानसिक तौर पर परेशान न हो, इस बात का हमें ध्यान रखना होगा। आज कई जगह पर देखने व सुनने में आया है कि कुछ लोग, जो कवारंटाईन किए गए श्रद्धालुओं की देखभाल में लगे थे और उन की सफाई व्यवस्था आदि का ख्याल रख रहे थे, उन के साथ कुछ अन्य लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया। इस बात को देखते हुए आज यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ व उन की धर्मपत्नी, भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव, नीति तलवाड़ ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री व होशियारपुर की जिलाधीश को पत्र लिख कर कवारंटाईन किए गए श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए खुद को प्रस्तुत किया।

Advertisements

इस संबंध में जानकारी देते हुए तलवाड़ दंपत्ति ने बताया कि उन्होने अपने पत्र में लिखा कि हम दोनों पति पत्नी इन श्रद्धालुओं की देखभाल के जितने भी कार्य हैं, जैसे सफाई व्यवस्था, उन के कपड़ों की संभाल आदि करने के लिए अपनी सहमति देते हैं और इस दौरान अगर हमें कोई भी परेशानी होती है, तो उस की जिम्मेवारी भी हमारी अपनी ही होगी।तलवाड़ दंपत्ति ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना बीमारी से नफरत करें, न कि बीमार से और न ही इन बीमार मरीजों की सेवा में लगे वीर बहादुरों से नफरत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here