‘नो डाइट डे’ पर सलाद मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा की ओर से ‘नो डाइट डे’ पर एक आनलाइन सलाद मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने सलाद पत्ता, सलाद मक्का ओर सलाद क्रीम इत्यादि विभिन्न तरहा के सलाद बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस मौके पर विद्यार्थियों को कच्ची सब्जी ओर सब्जियों को पका कर दोनों तरह से सलाद बनाने व सलाद सजाने की विविध प्रकार की पद्यतियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान जहां सभी को घर के अंदर रहना जरूरी है वहीं हमें अपनी सेहत का भी ख्याल रखना जरूरी है। अच्छा ओर पौषटिक भोजन ही शरीर को बीमारियों से लडऩे के शक्ति देता है। उन्होंने सभी छात्रों को नो डाइट डे पर संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here