विधायक गिलजियां ने प्रबंधों का जायजा लेने हेतु अधिकारियों से की बैठक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और पूर्व कौंसलरों के साथ मीटिंग कर बिपता की घड़ी में प्रबंधों, लाक डाउन व कफ्र्यू के बाद होने वाले विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नगर कौंसिल व सीवरेज विभाग की ओर से विकास के लिए पास किए गए टेंडर व होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।

Advertisements

इस दौरान गिलजियां ने कहा कि इस कठिन दौर से बाहर निकलते ही क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी आएगी। इस अवसर पर डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल, एओ कमल जिंदर सिंह, एसडीओ सीवरेज बोर्ड डीके भंडारी, नायब तहसीलदार ओंकार सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह, दलजीत सिंह गिलजियां, पूर्व प्रधान हरि कृष्ण सैनी, जगजीवन जगी, गुरसेवक मार्शल, राजेश लाडी, बिल्लू सैनी, देशराज डोगरा, पंकज सचदेवा, गुरमुख सिंह, रूपलाल, राकेश बिट्टू, सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू, किशन बिट्टू, काका दशमेश नगर, भूपेंद्र कलसी, आशु वेद, दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here