गांव रड़ा में नाजायज माइनिंग करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज

logo latest

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा पुलिस ने गांव रड़ा में नाजायज़ तरीके से मिट्टी की माइनिंग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना मुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि माइनिंग मिनरल एक्ट अधीन यह मामला टांडा पुलिस ने माइनिंग इंस्पैक्टर होशियारपुर गगनदीप सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रड़ा इलाके में मिट्टी की नाजायज़ तरीके से माइनिंग हो रही है।

Advertisements

जब टीम ने गांव रड़ा में चैकिंग की तो मौके पर माइनिंग करता हुई कोई नहीं पाया गया। लेकिन गांव के एक खेत में से मिट्टी की माइनिंग की हुई पाई गई। तथा उस ज़मीन पर कोई भी माइनिंग संबंधी सरकार की ओर से मंज़ूरी नहीं दी गई थी तथा ऐसा लग रहा था कि माइनिंग गैर कानूनी तरीके से की गई है। पुलिल ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here