बैंक में रोजग़ार हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर स्टडी उड़मुड़ टांडा में सन्मान समारोह में अलग-अलग बैंकों में भर्ती हुए विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान हरी कृष्ण सैनी तथा संस्था मुखी रोहित टंडन की ओर से सम्मनित किया गया। संस्था मुखी रोहित टंडन के नेतृत्व में आयोजि समारोह में पधान हरी कृष्ण सैनी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान रोहित टंडन ने इंस्टिट्यूट की उपलब्धिओं के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थीओं के शानदार प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

इस दौरान अलग अलग बैंकों में भर्ती हुए दो विद्यार्थियों सृष्टी इंडियन बैंक में क्लर्क तथा हरमन आंध्रा बैंक में क्लर्क रूप में सेवाएं निभाने वाले दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए हरी कृष्ण सैनी ने बच्चों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित टंडन के नेतृत्व में यह संस्था इलाके के युवाओं को रोजग़ार के अवसर प्रदान कर रही है जो कि बहुत ही सराहनीय काम है। इस मौके रोहित,भारत रतन टंडन, दिशांत कुमार, अमनदीप कुमार इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here