पंजाब सरकार खुद अदा करे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की फीस: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा मंडल प्रधान एवं समाज सेवक अश्विनी गैंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला एवं पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को एक पत्र लिखा है। पत्र संबंधी जानकारी देते हुए श्री गैंद ने बताया कि पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए है कि इस कोरोना संकट में स्कूल-कालेज खोलने की कोई आज्ञा नहीं है, पर बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। साथ ही सरकार ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि कोई भी प्राइवेट स्कूल किसी भी तरह का नाजायज खर्च बच्चों के अभिभावक से नहीं ले सकेगा और सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगा।

Advertisements

लेकिन सरकार के आदेशों के विपरीत प्राइवेट स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी फीस अभिभावकों को भरने के लिए बोल रहे हैं। यह सरासर अन्याय है और प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी चल रही है। श्री गैंद ने कहा कि राज्य में जितने भी स्कूल बंद हैं उनका बहुत खर्च हैं, उन खर्चों को मद्देनजऱ रखते हुए पंजाब सरकार सभी प्राइवेट स्कूलों की फीस अपने खजाने से अदा करे या फिर स्कूलों को कहें कि जितनी भी फीस ली जाती है उसमें से लगभग 75 प्रतिशत स्कूल कटौती करें और सिर्फ 25 प्रतिशत ट्यूशन फीस लें ताकि स्कूल का कार्य और खर्च भी चल सकें तथा इस कोरोना महामारी के संकट में बच्चों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता एवं स्कूल के बीच सरकार को सेतू बनकर काम करना चाहिए, जिससे बच्चों का भविष्य खुशहाल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here