वाल्मीकि धर्म समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कार्यों को हमेशा रखा जाएगा याद: अनिल हंस 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज 24 मई 1964 को  भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के 56वें स्थापना के अवसर पर समूह कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की तरफ से उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भावाधस के प्रांतीय सचिव अनिस हंस ने कहा कि वाल्मीकि धर्म समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।

Advertisements

अनिल हंस ने कहा कि भावाधस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पंजाब से संबंधित ब्रह्मलीन कर्मठ कार्यकर्ता जिन्होंने समय-समय पर संगठन में शाखा से लेकर जिला, प्रांतीय व केन्द्रीय संगठन एवं सर्वोच्च निर्देशक मंडल तक पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य रहकर भावाधस रूपी संगठन में काम किया तथा भावाधस को मजबूत करने के लिए मील का पत्थर साबित हुए, जो अब प्रभु चरणों में ब्रह्मलीन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संगठन व समाज हित के लिए किए कार्यों के लिए सदैव उन्हें याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर जिला प्रधान चिंटू हंस, उपप्रधान राकेश सिद्धू, हेमराज पप्पु, विक्की हंस, विक्की आदिया, मनोज कुमार व राहुल उपस्थित थे। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here