भष्टाचारमुक्त समाज बनाने के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी: एसएसपी विजिलैंस ब्यूरो दलजिंदर ढिल्लों

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर विजिलैंस जागरुकता सप्ताह के अधीन जाने माने समाजशास्त्री संजीव कुमार ने दलजिंदर सिंह ढिल्लों एसएसपी विजिलैंस जालंधर से विशेष भेंट की। जिसमे श्री. ढिल्लों ने बताया कि आजकल समाज में भ्रष्टाचार इतना फैल चुका है कि यह लोगों की आदत का हिस्सा बन गया है। युवा वर्ग इसमें आगे आकर समाज को इससे छुटकारा दिला सकता है। आज भ्रष्टाचार जंगल की आग की तरह समाज में फैलता जा रहा है और यह रुपयों, तोहफों, चापलूसी और नशे के रुप में समाज को नष्ट कर रहा है। आज की राजनीति और समाज पर इसने अपना अधिकार पूरी तरह से जमा लिया है। इसके कारण जिसे हक मिलना चाहिए उसे नहीं मिल पाता और जिसे नहीं मिलना चाहिए उसे मिल जाता है। हम सबको इसका विरोध करना चाहिए और अपने हक को कानूनी तौर पर प्राप्त करने के लिए बिना डर-भय के आगे आना चाहिए। एक सवाल के जबाब में श्री ढिल्लों ने कहा कि भ्रष्टाचार को केवल निचले स्तर से ही नहीं बल्कि उच्च स्तर से समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए तभी इसे समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपना कार्य ईमानदारी से करने का प्रयास करना चाहिए । श्री ढिल्लों ने सभी से आह्वान किया कि सभी नागरिक जागरूक होकर भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी तौर पर कारवाई करवाकर अपना फर्ज निभाने और समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
एसएसपी विजीलैंस ने कहा कि अगर किसी भी विभाग का कोई अधिकारी या मुलाजिम उनसे कोई काम करने के बदले रिश्वत की मांग करता है तो वह इसकी शिकायत करें अपनी अगर कोई व्यक्ति अपनी पहचान गुप्त रखना चाहता है तो किसी भी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी उन से कोई काम करन बदले रिस फिर की मांग करता है तो वह विजीलैंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 पर संपर्क कर सकता है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here