सेंसाई जगमोहन विज अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन काता प्रतियोगिता के जजेस पैनल में शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लॉक डाउन कोविड-19 की इस आपदा के दौरान भी कराटे खिलाडिय़ों और मास्टर्स के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग सेमिनार और काता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सद्गुरु मास्टर्स ग्रुप द्वारा सेंसाई शाजू माधवन के नेतृत्व में सद्गुरु मास्टर्स कराटे और कुबोडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेफरी और कराटे प्रशिक्षक सेंसाई जगमोहन विज, सर्टिफाइड जज, वल्र्ड कराटे फेडरेशन को निर्णायक नियुक्त किया गया है।

Advertisements

यह सम्मान प्राप्त करने वाले पंजाब के पहले कराटे रेफरी हैं सेंसाई जगमोहन, मेजबान भारत के अलावा स्पेन, वेनजुएला ,जापान, श्रीलंका ,नेपाल इत्यादि देशों के मास्टर्स भाग लेंगे

सात सदस्यीय इस पैनल में चुने गए सेंसाई जगमोहन विज का शुमार उत्तर भारत के वरिष्ठ रैफरी में किया जाता है। तीन अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 35 से 45 वर्ष , 46 से 55 वर्ष और 56 से 65 वर्ष तक के कराटेका और मास्टर भाग लेंगे। अभी तक इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेजबान भारत के अलावा स्पेन, वेनजुएला ,जापान, श्रीलंका ,नेपाल इत्यादि देशों के मास्टर्स ने अपनी प्रविष्टियां भेज दी हैं। 

प्रतियोगिता के जजेस पैनल में वल्र्ड कराटे फेडरेशन के जज सेंसाई डोमिनिक सेवियो, सेंसाई डॉन बॉस्को, सेंसाई विजय कुमार, सेंसाई शिबी सुदेवन भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here