तूफान के कारण गिरे बिजली के खंबे, 1 दिन बाद भी नहीं आई बिजली

दसूहा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। गत दिवस 28 मई को आए आंधी तूफान से कई गाँवों मे बिजली के खम्भे गिर गए थे, जिस वजह से आज 29 मई तक भी बिजली गुल है। दसूहा के गांव उस्मान शहीद मे आए आंधी तूफान से बिजली के खंभे धारायशी हो गए थे। जिससे दसूहा से गांव गालोवाल, बुद्धोबरकत, सैदोवाल, बेगपुर इत्यादि की मोटरों को जाने वाली मुख्य लाइनें बंद पड़ी हैं। किसान दविंदर सिंह, नवदीप सिंह, हरप्रीत सिंह इत्यादि ने बताया कि धान की पनीरी लगाने, पशुचारा तथा पशुओं को पानी पिलाने के लिए इस भयंकर गर्मी के मौसम मे बेहद मुश्किल आ रही है। उन्होंने बताया कि पशुचारा पानी के अभाव मे तुरंत सूखने लगता है। उन्होंने मांग की कि विभाग तुरंत मोटरों की सप्लाई चालू करे ताकि उनका काम पहले की तरह चल सके।

Advertisements

इस सम्बन्ध मे एक्सईएन बिजली बोर्ड दसूहा हरीश शर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि काम चल रहा है तथा बिजली सप्लाई चालू करने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही बिजली के कारण किसानों को आ रही मुश्किल हल हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here