कोरोना पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 48 लोगों के लिए नए सैंपल: सिविल सर्जन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में जहां फ्लू जैसे लक्षणों वाले व पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के 48 सैंपल लिए गए है वहीं आज 76 सैंपलों की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है व सभी सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक 2416 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2081 सैंपल नैगेटिव आए हैं व 185 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में 121 कोरोना पाजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 89 मरीज ठीक हो चुके हैं 5 की मौत हो चुकी है।

Advertisements

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के मुताबिक घर से जरुरी काम के लिए बाहर निकलने के समय मुंह पर मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने वाली हिदायतों का पालन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here