धार्मिक स्थलों के खुलने से दूर होगी श्रद्धालुओं के मन की भटकन: अश्विनी छोटा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धार्मिक स्थानों के खुलने बाद भगवान के दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं के मनों में कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई भटकन दूर होगी तथा श्रद्धालुओं के मनों को शांति व आनंद मिलेगा। उक्त बात विभिन्न धार्मिक व समाजिक संगठनों के वरिष्ठ सदस्य अश्विनी छोटा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लगे कफर्यू व लाकडाऊन के चलते मंदिर व अन्य सारे धार्मिक स्थान बंद कर दिए गए थे।

Advertisements

धीरे-धीरे सारी जरूरतों वाली दुकानों व अन्य साधनों को शर्तों के साथ खोल दिया था। श्रद्धालुओं ने मंदिर व गुरुद्वारे खोलने के बारे में विचार करने के लिए भी सरकार के आगे आवेदन किया था चाहे उसके लिए कुछ पाबंदियां लगा दी जाए, श्रद्धालुओं की मांग पर विचार करते हुए सरकार द्वारा यह निर्णय लेते हुए 8 जून से धार्मिक स्थानों को खोलने की आज्ञा दे दी है,जिसका हम स्वागत करते है। उन्होंने धार्मिक संस्थानों के प्रबंधकों तथा श्रद्धालुओं से अपील की कि वह इस चीज को सुनिश्चित करें कि सरकार की हिदायतों का पालन हो। सरकार की हिदायतों के अनुसार साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए, श्रद्धालु मास्क पहन कर मंदिर व गुरुदारे में जाए तथा समाजिक दूरी का विशेषकर पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here