दाने-दाने को मोहताज रेहड़ी वालों ने तीक्ष्ण सूद को बताई समस्याएं

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। लंबे समय से शहर में खाने-पीने के सामान की रेहडियां लगाने वाले गरीब लोग आज दाने-दाने के मोहताज हो चुके हैं। कोरोना करफ्यू व लॉकडाउन के चलते उन्हें अपना कारोबार करने से सरकार द्वारा मनाही की गई। आज खाने-पीने के सामान की रेहड़ी लगाने वालों का प्रतिनिधि मंडल जिसमें धर्मपाल, राम सिंह, संजय कुमार, लक्ष्मी नारायण, संदीप कुमार, संत लाल, मान सिंह, सुनील कुमार, सोनू, बाबू राम, अमित, सोनू, वीरू कुमार, सनी, पियूष, मोनू, काला राम, राकेश, जगन्नाथ, शिव, दीना नाथ, हरीश आदि उपस्थित थे।

Advertisements

पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद को मिला तथा अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि पिछले ढाई महीने से उनका कामकाज ठप है। आमदन का कोई जरिया नहीं। उनके परिवारों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। कुछ के पास नीले कार्ड हैं परंतु ज्यादातर लोगों के नीले कार्ड भी नहीं है। उन्होंने गुहार लगाई कि उनका काम धंधा शुरू करवाया जाए तथा उन्हें राशन आदि की सुविधा भी दिलवाई जाए। श्री सूद ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा। इस मौके पर यशपाल शर्मा व अजमेर पठानिया भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here