जनौड़ी: श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में शोभायात्रा 4 को

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। सुप्रसिद्ध एतिहासिक कस्बा जनौड़ी में राम नवमी के पावन पर्व पर निकाले जाने वाली विशाल शोभायात्रा संंबंधी बैठक रविंदर सिंह फौजी की अध्यक्षता में हुई। हर वर्ष की तरह राम नवमी पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के रूट व प्रबंधों प्रति विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को श्री रामायण जी का पाठ मंत्रोचारण के बीच प्ररंभ होगा। 4 अप्रैल को भोग डालकर विश्वाम दिया जाएगा। इसके उपरांत करीब 12 बजे शोभायात्रा शुरु होगी। जो जनौड़ी बस स्टैंड, परो अड्डा, बसी बजीद, हरियाना, कंग माई, भूंगा, दुसडक़ा, चक्कलादिया से होती हुई ढोलवाहा से व जनौड़ी से वापिस समाप्त होगी। इस बैठक में अनिल शर्मा, रूप सिंह, सुमित, संजीव, दविंदर सिंह, शैटू, जौली, जतिंदर सिंह, नीटू, डिंपी, सरपंच प्यारा लाल, दविंदर काकू, भूपिंदर सिंह, तरसेम सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here