ट्यूशन सेंटर, जिम और डांस क्लासिस खोलने पर है पाबंदी, न मानने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधीश रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीतच रियात ने कड़े शब्दों में कहा है कि सरकार द्वारा कोरोना के संभावित खतरों को रोकने के लिए जिम, ट्यूशन सेंटर एवं डांस क्लासिस आदि के खोलने पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा सरकार के आदेशों की अनदेखी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधीश ने यह बात आज 14 जून दिन रविवार को मिनी सचिवालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन संस्थानों को खोलने पर सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले अगले आदेशों तक पूर्ण तौर पर पाबंदी है तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु इन आदेशों का पालन करना जरुरी है।

Advertisements

लेकिन जो लोग सरकार के आदेशों को नहीं मान रहे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे ऐसे लोगों की जानकारी दें जो जिम, ट्यूशन सेंटर व डांस क्लासिस खोलते हैं और वहां आने वालों के साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी कहा कि वे भी इस बात का ध्यान रखें और कहीं भी आदेशों की अवहेलना हो रही हो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन के ध्यान में लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here