रूरल हैल्थ फार्मासिस्ट एसोसिशन ने रेगूलर करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक गोल्डी को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। रूरल हैल्थ फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा रेगूलर करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक उनकी बात पुहंचा कर उनकी मांग को पूरा करवाने का आग्राह किया। उन्होंने पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी से कहा कि पंजाब की 1186 डिस्पैसरियों में गत 14 वर्षो से लगातार अपनी सेवाए निभा रहे है। 2006 में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के समय ही सभी फार्मासिस्टों की अपाऊटमेंट की गई थी। अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से ही हमें उम्मीद है कि हम सभी को रेगूलर कर देगें।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कोरोना माहामारी में भी हम सभी फ्रंट लाईन पर नामात्र वेतन व बिना मेडिकल इंश्योरेंस के ड्यूटी पर लगे है। उन्होंने पूर्व विधायक गोल्डी से अगामी 18 जून को कैबिनेट की मीटिंग में रेगूलर करने की फाईल का अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष हमारी मांग को उठाया जाए। जिस पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादलव स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के समक्ष उनकी रेगूलर करने की मांग को रख रेगूलर करवाने की कोशिश करेगें। इस समय रूरल फार्मासिस्ट उजाला शर्मा, राज कुमार, रविद्र मिन्ना, दर्जा चार रोशन लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here