मलेरकोटला को 23वां छोटा जि़ला बना कर विशेष वर्ग को खुश करने का कार्ड खेला है कांग्रेस ने: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश को आज़ाद हुये 73 साल हो गये हैं, अब चुनाव सिर पर हैं तो मलेरकोटला को पंजाब का 23वां सबसे छोटा जि़ला बना कर एक विशेष वर्ग को खुश करने का कार्ड खेला जा रहा है। वैसे भी कांग्रेस का झूकाव एक विशेष वर्ग की तरफ ज्यादा ही है। इस बात का प्रगटावा जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने किया। उन्होने कहा कि यदि मलेरकोटला अपना इतिहास रखता है तो दसूहा भी पांडवो के समय का इतिहास रखता है। जब पांडवो ने अपना वनवास का समय यहां गुज़ारा था, वहां पर भीम गोडा के नाम से बना मन्दिर अपना इतिहास रखता है और इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनायें जुड़ी हुई हैं।

Advertisements

वैसे भी मुख्यमन्त्री अपने हिसाब से राज्य को चलाने के अधिकार रखता है। कहते हैं जितने जि़ले ज्यादा होंगे विकास उतनी ही तेज़ी से होगा, तो दसूहा को जि़ला बनाने में आनाकानी क्यों हो रही है। आने वाले चुनाव में हिन्दुओं को नजऱअंदाज करने का खामियाजा कांग्रेस भुगतने को तैयार रहे जिसका जनता मन बना चुकी है। पंजाब के हिन्दु वोट ही पंजाब की सत्ता की चाबी की ताकत रखती है, जिसे नजऱअंदाज करना भारी पड़ सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, निर्मल सिंह, बलविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here